यूपी में BJP के विरुद्ध चुनाव लड़ने से बिहार में गठबंधन पर नहीं पड़ेगा कोई असरः ललन सिंह

1/23/2022 1:41:14 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में अकेले लड़ने के उसके फैसले का यहां भाजपा के साथ गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने कहा कि पार्टी ने कई राज्यों में भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ा है लेकिन उससे बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन प्रभावित नहीं हुआ है।

ललन सिंह ने दिल्ली से लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने अकेले लड़ने का निर्णय लिया क्योंकि उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन करने का प्रयास व्यर्थ रहा। हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने इस दिशा में प्रयास किया था लेकिन अब वह कोई मुद्दा नहीं है।''

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमने अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड जैसे राज्यों में भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ा है। हमने कई सीटें जीती हैं। तब बिहार में हमारे गठबंधन पर कोई असर नहीं हुआ था।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static