Bihar Weather: भागलपुर समेत बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

7/7/2023 2:36:16 PM

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून एक्टिव है। कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही हैं। अभी राज्य में बारिश जारी रहने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ठनका गिरने की भी आशंका जताई गई है। 

इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में शुक्रवार तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। अन्य जिलों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। राजधानी पटना एवं आसपास के हिस्सों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। वहीं वर्षा की गतिविधियां बने होने के साथ-साथ में मेघ, गर्जन और बिजली चमकने की संभावना है। 

बता दें कि गुरुवार को पटना समेत 26 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। पटना का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार को भागलपुर, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा समेत कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा रिकॉर्ड की गई। 

Content Writer

Ramanjot