बेगूसराय में आज और कल रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

8/8/2020 1:13:08 PM

बेगूसरायः बिहार के लगभग सभी जिलों में कोरोना का कहर जारी है, जिनमें बेगूसराय जिला भी शामिल है। यहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन तक पूर्ण लॉकडाउन रखने का फैसला लिया है। इसके संबंध में प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार एपेडमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 की धारा 17 एवं 18 के अधीन लॉकडाउन किया गया है। इसी के चलते बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले सभी निजी दुकान तथा निजी व्यवसायिक वाहन 8 और 9 अगस्त को पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

इस दौरान राशन, दूध, दवाई की दुकान एवं अस्पताल आदि खुले रहेंगे। वहीं ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ई रिक्शा एवं आवश्यक वाहन भी चलेंगे। डीएम ने बताया कि फल एवं सब्जी की दुकानों के कारण सड़क पर ज्यादा भीड़ हो रही है, जिसके कारण संक्रमण की संभावना बनी हुई है। इस चलते दो दिन तक फल एवं सब्जी की दुकान तथा फेरी आदि बंद रखने का फैसला लिया गया है।

Edited By

Ramanjot