बिहार में उद्योग का जाल बिछाएगी NDA सरकार, नए रोजगार होंगे सृजितः शाहनवाज हुसैन

Monday, May 16, 2022-12:11 PM (IST)

बांकाः बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठंबधन (राजग) सरकार प्रदेश में उद्योग का जाल बिछाएगी।

Koo App
आज बिहार सरकार के मा. मंत्री जयंत राज जी, बांका सांसद गिरधारी यादव जी, विधायक निकी हेंब्रम जी, रामनारायण मंडल जी, मनोज यादव जी, मा. विधान परिषद सदस्य विजय सिंह जी की मौजूदगी में जिलाधिकारी व सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बांका में उद्योग विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। - Syed Shahnawaz Hussain (@shahnawazhussain) 15 May 2022
Koo App
बांका जिला समाहरणालय सभाकक्ष में मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के लाभार्थियों को उद्यम शुरू करने के लिए 5 लाख अनुदान और 5 लाख मामूली ब्याज पर ऋण का स्वीकृति पत्र सौंपने के साथ उनके साथ संवाद कर पूरी निष्ठा और समर्पण से उन्हें उद्योग शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। यहां बुनकर महिलाओं को थाई रीलींग मशीनें भी वितरित की। इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक और पूर्व सांसद के साथ ही साथ अन्य मौजूद रहे। - Syed Shahnawaz Hussain (@shahnawazhussain) 15 May 2022
Koo App
बांका में समुखिया मोड़ स्थित बीजेपी जिला मुख्यालय में जिलाध्यक्ष श्री विकास सिंह जी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर बिहार सरकार के मा. मंत्री जयंत राज जी और मा. बांका सांसद गिरधारी यादव जी समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। - Syed Shahnawaz Hussain (@shahnawazhussain) 15 May 2022

शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार राज्य में उद्योग की स्थापना के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। भविष्य में यहां उद्योगों का जाल बिछेगा जिससे राज्य की खुशहाली आएगी। विकास के साथ लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जहां-जहां जमीन उपलब्ध होगी, वहां-वहां उद्योग दिया जाएगा।

मंत्री ने कहा, ‘‘हमने नारा दिया है कि आप मुझे जमीन दीजिए हम आपको उद्योग देगें।'' इससे पूर्व उन्होंने बांका जिले के समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static