बिहार में उद्योग का जाल बिछाएगी NDA सरकार, नए रोजगार होंगे सृजितः शाहनवाज हुसैन
Monday, May 16, 2022-12:11 PM (IST)

बांकाः बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठंबधन (राजग) सरकार प्रदेश में उद्योग का जाल बिछाएगी।
शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार राज्य में उद्योग की स्थापना के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। भविष्य में यहां उद्योगों का जाल बिछेगा जिससे राज्य की खुशहाली आएगी। विकास के साथ लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जहां-जहां जमीन उपलब्ध होगी, वहां-वहां उद्योग दिया जाएगा।
मंत्री ने कहा, ‘‘हमने नारा दिया है कि आप मुझे जमीन दीजिए हम आपको उद्योग देगें।'' इससे पूर्व उन्होंने बांका जिले के समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।