पंचायत चुनावः दूसरे चरण की मतगणना के दौरान कई जगह हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

10/1/2021 5:55:49 PM

 

पटनाः बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना चल रही है। इस दौरान खगड़िया जिला मुख्यालय में स्थित कृषि बाजार समिति के मतगणना केंद्र में प्रवेश के दौरान वहां तैनात पुलिस कर्मियों के साथ सेना के एक रिटायर्ड जवान ने हाथापाई की। साथ ही घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने सेना के रिटायर्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया।

मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज के बाहर मतगणना के लिए लगाए गए प्रोजेक्टर में लगभग 30 सैकेंड तक अश्लील तस्वीरें दिखने लगी। यह देख मतगणना केंद्र पर लोग शर्मसार हो गए। सीतामढ़ी में मतगणना कर्मियों को भोजन नहीं मिलने पर बवाल हो गया है। मतगणना कर्मियों का कहना है कि बासी खाना दिया गया है, जिसको लेकर मतगणना कर्मियों में रोष है।

वहीं मधेपुरा टीपी कॉलेज मतगणना केंद्र पर मतगणना केंद्र के बाहर एजेंटों और समर्थकों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग के बाद हंगामा हो गया। इस दौरान भीड़ की तरफ से चप्पल हेलमेट और शराब की बोतलें फेंकी गई।

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 29 सितंबर को संपन्न हुआ था। 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण में कुल 76,279 उम्मीदवारों ने 23,161 पदों के लिए नामांकन दाखिल किया था। इसमें 36,111 पुरुष और 40,168 महिला मैदान में थे। इसके अतिरिक्त बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

Content Writer

Nitika