VIDEO: 54 दिनों से लापता बच्ची उमरा का शव मिलने से मचा कोहराम, परिवार ने पुलिस पर जांच में कोताही बरतने का लगाया आरोप
Tuesday, Feb 25, 2025-03:32 PM (IST)
रोहतास: रोहतास में 54 दिनों से लापता मासूम बच्ची उमरा का शव घर से महज सौ गज की दूरी पर बरामद हुआ। बच्ची का शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है। दरअसल डेहरी इलाके के न्यू डीलिया मोहल्ले से पिछले 31 दिसंबर को खेलने के दौरान बच्ची घर के पास से ही लापता हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत नगर थाने में दर्ज कराई। परिवार की शिकायत के बाद एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर आठ थाने की पुलिस मोहल्ले में पहुंची और फिर बच्ची की बरामदगी के लिए खोजबीन शुरू कर दी गई। यहां तक की स्पेशल टीम के अलावा डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। आसपास के पूरे इलाके को खंगाल दिया गया....वहीं पास में एक तालाब में भरे पानी को भी निकाला गया, तब तक मासूम उमरा का पता नहीं चल सका।