Chhapra News: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, 10 लोगों की हालत गंभीर
Saturday, Feb 01, 2025-01:55 PM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल खरीद बिक्री को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में दस लोग घायल हो गए।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि कोल्हुओं गांव निवासी मोहम्मद बसीर एवं नौतन मठिया गांव निवासी मोहम्मद कलीम के बीच मोटरसाइकिल खरीद-बिक्री को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के लोगों ने मारपीट की।
इस घटना में दोनों पक्षों के दस लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।