BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा- विपक्षी दलों की बैठक में कोई दम नहीं, चुनाव आते-आते बिखर जाएगा विपक्ष
Monday, Jul 17, 2023-06:05 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। मोदी सरकार को शिकस्त देने को लेकर विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज से बेंगलुरू में शुरू हो रही है तो बीजेपी अपने कुनबे को बढ़ाते ही एनडीए की बैठक कल यानी 18 जुलाई को करने वाली है। इस बैठक को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। विपक्षी एकता की बैठक पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तंज कसा है।
बीजेपी विधायक ने विपक्षी एकता की बैठक और एनडीए की बैठक की तुलना शेर और सियार से कर दी है। हरिभूषण ने पीएम मोदी को शेर और नीतीश को सियार कहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में पीएम पद की देश में कोई वैकेंसी नहीं है। बीजेपी विधायक ने कहा विपक्षी दलों की बैठक में कोई दम नहीं है। चुनाव आते-आते विपक्ष बिखर जाएगा, क्योंकि विपक्षी दलों में सभी नेता महत्वकांक्षी नहीं।