RJD नेता शिवानंद तिवारी ने कहा- नीतीश सरकार में दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है अंतर्विरोध

12/13/2021 10:29:31 AM

पटनाः बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने राज्य की नीतीश सरकार के मंत्रियों की बयानबाजी और कार्यशैली को लेकर दावा किया कि इस सरकार में दिन-ब-दिन अंतर्विरोध बढ़ता जा रहा है।

शिवानंद तिवारी ने रविवार को कहा कि नीतीश सरकार में अंतर्विरोध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। अंतर्विरोध सामान्य प्रकृति का नहीं बल्कि कुछ मूल मान्यताओं को लेकर है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक मंत्री का बयान है कि बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में ले आने के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है। वहीं, दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री कह रहीं हैं कि विशेष राज्य का दर्जा कोई मायने नहीं रखता है।

राजद नेता ने कहा कि उप मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से जितनी सहायता मिल पाती उससे कहीं अधिक सहायता अभी दे रही है। राशि से लेकर योजनाओं का कार्य पूरा करने के लिए केंद्र सरकार बिहार को भरपूर राशि दे रही है। ऐसे में उनके लिए विशेष राज्य के दर्जा का कोई मतलब नहीं है।

Content Writer

Ramanjot