मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का जमींदारी बांध टूटा, दर्जनों गांवों में घुसा पानी...आवागमन बाधित
Monday, Aug 28, 2023-11:48 AM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण जमींदारी बांध टूट गया, जिससे दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। इतना ही नहीं, सड़कों पर नदी का पानी चढ़ने से आवागमन भी बाधित हो गया।
बता दें कि बागमती के जलस्तर में वृद्धि जारी है। वहीं कटरा प्रखंड के बकुची स्थित बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बकुची में जमींदारी बांध करीब सौ फुट में टूट गया। बांध टूट जाने से पानी प्रखंड के नए इलाके में तेजी से फैलने लगा। बकुची, पतारी, नवादा, गंगेया के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया। बक्शी कॉलेज से लेकर चौक तक मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित है। इसके अलावा बर्री, माधोपुर, कटरा, बसघट्टा, पहसौल मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप है।
इसी बीच बकुची के लोगों का कहना है कि घरों में पानी घुस जाने के कारण ऊंचे स्थान की ओर पलायन किया जा रहा है। प्रखंड के उत्तरी हिस्से के 14 पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है। जलस्तर बढ़ने से परियोजना बांध के बीच स्थित लगभग एक दर्जन गांवों एवं टोलों के लोगों को आवागमन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।