बेगूसराय के युवकों ने दिखाई दरियादिलीः महज 5 रुपए में जरूरतमंद लोगों को खिला रहे भर पेट खाना

3/19/2023 4:45:49 PM

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में कुछ युवा मिलकर महज 5 रुपए में जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाते हैं। 5 युवकों ने  29 अगस्त 2019 को साईं की रसोई को शुरू किया था। इन युवाओं का एक ही मकसद हैं कि जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना है, जिससे की कोई भी भूखा ना सोए।

5 युवाओं के द्वारा चलाई जा रही रसोई
बता दें कि बेगूसराय में अस्पताल के सामने 5 युवकों के द्वारा ये रसोई चलाई जा रही हैं। वर्तमान में इस रसोई में 30 युवा जुड़ चुके हैं। साईं की रसोई को शुरू होने से सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने-वाले गरीब मरीजों के परिजन, भिखारी, रिक्शा चालक की भूख मिट जाती हैं। युवा अपनी जमा पूंजी और लोगों से प्राप्त दान से रसोई का खर्च करते हैं। साईं की रसोई चलाने वाले अमित जयसवाल ने कहा कि किशन गुप्ता, नितेश रंजन, निखिल और पंकज ने मिलकर इस रसोई को 29 अगस्त 2019 को शुरू किया था और हर दिन 150 से ज्यादा जरूरतमंदों लोगों को खाना खिलाते हैं।

साईं की रसोई में मात्र 5 रुपए में दिया जाता है खाना
युवाओं का कहना है कि उनको ये विचार दिल्ली में चल रही दादी की रसोई से मिला है। साईं की रसोई में मात्र 5 रुपए में खाना दिया जाता है। इतना ही नहीं अगर किसी के पास पैसे ना भी हो तो भी उन्हें खाना खिलाया जाता है। 

Content Editor

Swati Sharma