जनता दरबार में CM से बोला युवक- 'मेरी पत्नी की इज्जत लूटने की धमकी देता है भू-माफिया'

11/1/2021 1:08:53 PM

पटनाः बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि नवंबर महीने के पहले सोमवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में लोग गृह, सामान्य प्रशासन, पुलिस, जमीन व अन्य विभाग से जुड़ी शिकायतें लेकर सीएम के पास आते हैं। इसी बीच सोमवार को एक युवक अपनी समस्या लेकर आया, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री हैरान हो गए।

दरअसल, पीड़ित युवक ने सीएम से कहा कि वे गांव के एक भू-माफिया से बेहद परेशान है। दबंग भू माफिया बीच चौराहे पर पत्नी की इज्जत लूट लेने की धमकी देता है। युवक ने बताया कि भू माफिया हमारी जमीन के पैसै मांगता है। युवक की शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री हैरान हो गए। उन्होंने इस मामले के समाधान के लिए युवक को डीजीपी के पास भेज दिया।

इसके अलावा बेतिया से आए एक युवक ने कहा कि हमारे पिता पुलिस में थे। लेकिन उनके निधन के बाद उसे अनुकंपा पर नौकरी नहीं दी जा रही। युवक की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी से बात की।

Content Writer

Ramanjot