बेटे ने की 40 लाख की लूट को तो सदमा बर्दाशत नहीं कर सकी मां-बहन, फंदा लगाकर दी जान

10/7/2021 4:38:58 PM

छपराः बिहार के सारण जिले में मां-बेटी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, घर का बेटा लुटेरा निकला तो सदमे में मां और बहन ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा कि अब वे समाज में सिर उठाने के लायक नहीं रहे। 

ATM कर्मचारी से लूटे थे 40.25 लाख रुपए 
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहा गांव की है। बताया जा रहा है कि जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढ़ौरा-पटेढी पथ पर इसरौली गांव के समीप सोमवार को एक बैंक के एटीएम कर्मचारी से 40.25 लाख रुपए की राशि लूट ली गई थी। इस घटना के बाद सारण पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहा गांव निवासी चन्देश्वर पांडेय के पुत्र सोनू पांडेय की तलाश में उसके घर पर छापामारी कर लूट की रकम में से 6.50 लाख रुपए बरामद किया।

वहीं घर से लूट की रकम बरामद होने के बाद सोनू पांडेय की मां संजू पांडेय और बहन रुपा कुमारी ने देर रात को अपने घर में छत से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आत्महत्या करने वाली सोनू पांडेय की बहन रुपा कुमारी का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Content Writer

Ramanjot