भागलपुर में कल से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, सभी तैयारियां पूरी; श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्था

Thursday, Jul 10, 2025-04:33 PM (IST)

Bhagalpur: बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में एक महीने तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कल से शुरू होगा। भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रुप में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री, सांसद , विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे। 

बिजली पानी, सफाई, चिकित्सा की मुकम्मल व्यवस्था
नवल किशोर चौधरी ने बताया कि इस मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और इस दौरान आने वाले लाखों कांवरियों को बेहतर सुविधा मुहैय्या कराने के सारे इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न गंगा घाटों और कांवरिया मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाया गया है। इसके अलावे सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में बिजली पानी, सफाई, चिकित्सा आदि की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। 

कांवरिया मार्ग पर विभिन्न जगहों पर अस्थाई विश्राम घर
डॉ.चौधरी ने बताया कि इस मेले में बड़ी संख्या में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी विद्यालयों, और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है, जबकि कांवरिया मार्ग पर विभिन्न जगहों पर अस्थाई विश्राम घर (हैंगर टेंट) का निर्माण कराया गया है। वहां पर बिजली, पानी, सफाई और स्वास्थ सेवा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसकी देखरेख के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static