तेजप्रताप का निर्देश- छात्र जनशक्ति परिषद में नहीं होगा ''RJD'' शब्द और ''लालटेन'' चिह्न का इस्तेमाल

9/16/2021 6:37:30 PM

 

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने 'लालटेन' और 'राजद' का नाम छोड़ दिया है। दरअसल, तेजप्रताप यादव अपने नए संगठन छात्र जनशक्ति परिषद 'हाथ में लालटेन' का चुनाव चिह्न बदलेगा, जो कि उन्होंने 24 घंटे पहले जारी किया था। इतना ही नहीं वह लेटर पैड पर राजद भी नहीं लिखेंगे।

परिषद् के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी डॉ. सुमन्त राव उर्फ बबलू सम्राट ने जानकारी देते हुए बताया कि तेजप्रताप ने निर्देश दिया है कि राजद शब्द और लालटेन चिह्न का इस्तेमाल नहीं करना है। छात्र जनशक्ति परिषद ऐसे किसी विवाद से बचना चाहता है, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो और कार्यकर्ता सहित आम लोगों के बीच सही संदेश नहीं जाए।

बता दें कि लालटेन राजद का चुनाव चिह्न है और छात्र राजद ने हाथ में लालटेन को अपना चिह्न बना लिया था। इस पर विवाद गहराया तो परिषद ने तय किया कि वह अपने पैड पर लालटेन का इस्तेमाल नहीं करेगा और न ही पैड पर राजद लिखेगा।
 

Content Writer

Nitika