पटना में मंडराने लगा स्वाइन फ्लू का खतरा, एक संक्रमित की मौत, 2 मरीजों का चल रहा इलाज

9/10/2021 5:12:57 PM

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, यहां के पारस अस्पताल में इस वायरस से संक्रमित दो मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई है। वहीं स्वाइन फ्लू के H1N1 वायरस की पुष्टि से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, फुलवारी की बिरला कॉलोनी के अरविंद कुमार (58 वर्ष) को 4 सितंबर को पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी और शुक्रवार दोपहर को उनकी मौत हो गई। इस वायरस की आशंका के चलते कई और लोग भी इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल की ओपीडी में पहुंचे हैं। वहीं पटना के पारस हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. आसिफ ने भी संक्रमण की पुष्टि की है।

राज्य में बढ़ रहा वायरल फीवर का कहर
दूसरी ओर, राज्य में बच्चों में वायरल फीवर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले एक महीने के अंदर वायरल फीवर के कारण 25 बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि कई बच्चे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य में मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और मधुबनी सहित कई जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं।

Content Writer

Ramanjot