VIDEO: ‘लव यू पुलिस मामा, हम आपसे तेज’, चोरों ने चिट्ठी लिखकर पुलिस को दी चुनौती
Wednesday, Apr 09, 2025-04:00 PM (IST)
Motihari News: मोतिहारी में चोरों का गजब कारनामा सामने आया है......मोतिहारी के बड़का गांव मे तो चोरों ने हद ही पार कर दिया है। यहां पर दो सप्ताह के अंदर आठ घरों में चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने जब रात में गश्ती बढ़ाई और चोरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया......तो चोर भी पुलिस से एक कदम आगे निकल गए.....उन्होंने चोरी करने के बाद पुलिस के लिए एक चिट्ठी छोड़ दिया। इस चिट्ठी में लिखा है कि ‘लव यू पुलिस मामा,हम आपसे तेज निकले हैं’…...चोरों ने पुलिस की चुनौती का जवाब अपने तरह से दिया है। चोरों ने आठवीं चोरी तो दिन के उजाले में ही कर डाला।