तेजस्वी के नेतृत्व में RJD के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

6/24/2020 11:44:46 AM

 

पटनाः बिहार में जारी राजनीतिक हलचल के बीच विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

बिहार में विपक्ष की आवाज को दबाने की हो रही कोशिश
राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर लौटने के बाद प्रतिपक्ष के नेता ने राजभवन के निकट ही पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए प्रगति आरक्षण के प्रावधानों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करवाने को लेकर पार्टी के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। साथ ही बिहार में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, उससे भी उन्हें अवगत करवाया गया है।

विरोधी दलों को तोड़ने के काम में लगे CM नीतीश
वहीं राजद नेता ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश का विकास छोड़कर विरोधी दलों को तोड़ने में लगी है। साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान 90 दिनों तक चुप रहकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोधी दलों को तोड़ने के काम में लगे थे। उन्होंने कहा कि इससे राज्य का कोई भला नहीं हुआ है।

Nitika