तेजस्वी के नेतृत्व में RJD के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

6/24/2020 11:44:46 AM

 

पटनाः बिहार में जारी राजनीतिक हलचल के बीच विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
PunjabKesari
बिहार में विपक्ष की आवाज को दबाने की हो रही कोशिश
राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर लौटने के बाद प्रतिपक्ष के नेता ने राजभवन के निकट ही पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए प्रगति आरक्षण के प्रावधानों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करवाने को लेकर पार्टी के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। साथ ही बिहार में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, उससे भी उन्हें अवगत करवाया गया है।
PunjabKesari
विरोधी दलों को तोड़ने के काम में लगे CM नीतीश
वहीं राजद नेता ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश का विकास छोड़कर विरोधी दलों को तोड़ने में लगी है। साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान 90 दिनों तक चुप रहकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोधी दलों को तोड़ने के काम में लगे थे। उन्होंने कहा कि इससे राज्य का कोई भला नहीं हुआ है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static