रामविलास पासवान की याद में चिराग के ननिहाल में करवाया गया सुखमणि साहिब का पाठ

9/19/2021 6:03:46 PM

पटनाः हाल ही में लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने बिहार में दिवंगत पिता रामविलास पासवान की बरखी का आयोजन करवाया गया था। अब इसके बाद चिराग की नानी जी ने अपने दामाद रामविलास पासवान की याद में सुखमनी साहिब जी का पवित्र पाठ करवाया है।

चिराग पासवान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पूरे अदब के साथ नानी के घर लेकर आए। इस आयोजन में चिराग पासवान के ननिहाल पक्ष के ज्यादातर लोग मौजूद रहे। वहीं ग्रंथियों ने सुखमनि साहिब का पाठ किया और पासवान परिवार की सुख शांति के लिए रब से प्रार्थना की। इस पवित्र कीर्तन और अरदास के दौरान चिराग पासवान भी मौजूद रहे।

बता दें कि दिवंगत रामविलास पासवान सभी धर्मों का बराबर सम्मान करते थे। चूंकि चिराग पासवान की मां भी पंजाब से आती हैं, इसलिए सिख धर्म के हिसाब से भी दिवंगत रामविलास पासवान की मृत्यु के एक साल बाद कीर्तन और अरदास करवाया गया।

Content Writer

Ramanjot