राहत भरी खबर...बिहार में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत, 29 जिलों में मिले 10 से भी कम नए मरीज

7/5/2021 10:04:15 AM

पटनाः बिहार से राहत की खबर है कि कोरोना संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत हो गई है और पिछले 24 घंटे में मात्र 109 पॉजिटिव मिले हैं जिसमें आठ जिला में तो शून्य तथा पटना को छोड़ कर शेष 29 जिला में 10 से भी कम संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 109635 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 109 नए पॉजिटिव मिले और 211 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण की दर अब 0.09 प्रतिशत हो गई है, वहीं स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.47 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य के भोजपुर, बांका, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, मुंगेर, रोहतास और सहरसा में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला।

पटना जिले में सबसे अधिक 20 और उसके बाद पूर्णिया तथा समस्तीपुर जिले में 07-07 नए संक्रमित मिले हैं। बिहार में फिलहाल कोरोना के 1435 सक्रिय मरीज है। राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 02 व्यक्ति की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9601 हो गया है।

Content Writer

Ramanjot