पटनाः बालू माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला, SHO सहित कई पुलिसकर्मी घायल

8/20/2021 4:41:59 PM

पटनाः बिहार में पुलिस टीम पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बार राजधानी पटना के रानी तालाब के पास छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया, जिसमें एसएचओ सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रानी तालाब थाने के एसएचओ को सूचना मिली थी कि कुछ बालू माफिया ट्रैक्टर पर बालू लोड कर ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसएचओ विमलेश कुमार ने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर बालू माफियाओं को घेरने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखते ही बालू माफियाओं ने पूरे गांव के लोगों को इकट्ठा कर लिया और पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया।

इस दौरान बालू माफियाओं ने पुलिसकर्मियों से लाठी-डंडों से खदेड़-खदेड़ कर पीटा। इस घटना में थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पश्चिम, पालीगंज डीएसपी सहित आसपास के सभी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Content Writer

Ramanjot