दरभंगा-झंझारपुर के बीच 1 जनवरी से चलेगी सवारी गाड़ी, यहां देखिए टाइम टेबल

12/31/2020 11:33:33 AM

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व-मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा-झंझारपुर रेलवे स्टेशन के बीच एक जनवरी से एक जोड़ी डेमू (डीजल मल्टिपल यूनिट) सवारी गाड़ी चलाई जाएगी।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रसन्न कुमार ने बुधवार को बताया कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए इस सवारी गाड़ी को चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05580 झंझारपुर-दरभंगा डेमू सवारी गाड़ी प्रतिदिन 06.45 बजे सुबह झंझारपुर से प्रस्थान करेगी तथा लोहना रोड, मंडन मिश्र हॉल्ट, मनीगाछी, सकरी, शहीद सूरज नारायण सिंह हॉल्ट, तारसराय, बिजूली हॉल्ट और काकरघाटी स्टेशन होते हुए 08.20 बजे दिन में दरभंगा पहुंचेगी।

प्रसन्न कुमार ने बताया कि इसी तरह गाड़ी संख्या 05579 शाम सात बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी तथा काकरघाटी, बिजुली हॉल्ट, तारसराय, शहीद सूरज नारायण सिंह हॉल्ट, सकरी, मनीगाछी, मंडन मिश्र हॉल्ट एवं लोहना रोड होते हुए रात्री 08.35 बजे झंझारपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में यात्रा के लिए अनारक्षित यात्रा टिकट स्टेशन स्थित अनारक्षित टिकट काउंटर, यूटीएस एवं ऑन मोबाईल एप से लिया जा सकता है।

Ramanjot