बिहार में लगातार कम हो रही संक्रमितों की संख्या, 4 जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव

6/28/2021 9:17:06 AM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है और पिछले 24 घंटे में राज्य के चार जिला बक्सर, जमुई, कैमूर और शिवहर में एक भी संक्रमित नहीं मिला लेकिन अन्य जिले में 185 नए पॉजिटिव की पहचान हुई है और एक की जान गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 100021 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 185 नए पॉजिटिव मिले और 292 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य के 38 में से चार जिला में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। शेष 34 जिला में नए संक्रमितों की संख्या 20 से भी कम रही। इनमें 28 जिले तो ऐसे हैं जहां संक्रमितों की संख्या 10 या उससे भी कम रही।

राज्य में 10 से अधिक कोरोना संक्रमित पूर्णिया और समस्तीपुर (16-16), पटना (15), वैशाली (12) तथा दरभंगा और मुजफ्फरपुर (11-11) में मिले हैं। बिहार में फिलहाल कोरोना के 2141 सक्रिय मरीज है। राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 01 की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9579 हो गया है।

Content Writer

Ramanjot