पटना में संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार, बिहार में कुल 8273 पॉजिटिव केस

6/25/2020 10:39:06 AM

पटनाः बिहार में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को 223 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 8273 हो गई। वहीं राजधानी पटना में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 501 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार रात जारी रिपोर्ट में पटना में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक 501 हो गई है। साथ ही मधुबनी में 394, सीवान 390, भागलपुर में 382, बेगूसराय में 364, मुंगेर में 320, सीवान में 319 और रोहतास में कुल 316 पॉजिटिव हैं।

वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 79 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6106 हो गई है। बता दें कि राज्य में कोरोना के अभी 2018 एक्टिव मरीज हैं। 

Edited By

Ramanjot