बिहार में 10683 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एक दिन में मिले 478 पॉजिटिव केस

7/3/2020 10:16:38 AM

पटनाः बिहार में कोरोना से संंक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को एक दिन में 478 पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 10683 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को जारी जांच रिपोर्ट में पटना में कोरोना के सबसे अधिक 62 मामले पाए गए। इसके बाद नालंदा में 34, गोपालगंज में 26, वैशाली में 23, भागलपुर में 21, औरंगाबाद और मुजफ्फरपुर में 13-13, भोजपुर में 12, कैमूर में 11, सीवान में 10, रोहतास में नौ, मधुबनी में आठ, गया में सात, किशनगंज में छह, दरभंगा में पांच, बेगूसराय और सारण में चार-चार, पूर्वी चंपारण में तीन, कटिहार, मुंगेर, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण में दो-दो तथा अरवल, बक्सर, शेखपुरा, सुपौल और पश्चिम बंगाल के एक-एक समेत 290 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 57 महिला हैं।

वहीं 183 लोगों ने महामारी के खिलाफ जारी जंग जीत ली है। इसके साथ ही राज्य में अबतक 7994 संक्रमित मरीज इलाज के दौरान स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें कि राज्य में अबतक 2 लाख 35 हजार 980 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।

Edited By

Ramanjot