VIDEO: Bakhri के Durga Mandir से जुड़ा है Bahura Mama जैसी तंत्र साधिका का नाम, तंत्र साधना के लिए अभी भी मंदिर में आते हैं तांत्रिक
Wednesday, Oct 01, 2025-03:38 PM (IST)
Navratri 2025: Begusarai के bakhri में स्थित मां durga mandir आस्था के साथ-साथ तंत्र साधना का भी बड़ा केंद्र माना जाता है। लगभग पांच सौ साल पुराने इस मंदिर से bahura mama जैसी महान तंत्र साधिका का नाम जुड़ा है। मान्यता है कि यहां आकर साधकों की साधना पूरी होती है। मंदिर का इतिहास कामरूप कामाख्या से भी जुड़ा बताया जाता है। दुर्गा पूजा के दौरान देश और नेपाल से तांत्रिक साधक यहां पहुंचते हैं। स्थानीय मान्यता के अनुसार बहुरा मामा तंत्र साधना के जरिए चमत्कार करती थीं और उनका कुआं तथा सुरंग आज भी रहस्य से भरा हुआ है। बखरी दुर्गा मंदिर आज भी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र और सांस्कृतिक धरोहर है।