VIDEO: दुकान बंद कर रहे किराना दुकानदार को बदमाश ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
Sunday, Apr 13, 2025-04:04 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने एक सब्जी किराना दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के हर्रख मोहल्ले के पानी टंकी के पास की है। बताया जाता है कि राजेंद्र यादव का 28 वर्षीय पुत्र अमन कुमार रात अपना किराना और सब्जी का दुकान बंद कर कर रहा था। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और पीछे से गोली मार दी। गोली अमन कुमार के पीठ में लगी है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है...