VIDEO: बीच पहाड़ी में महिला सर्किल ऑफिसर को लफंगों ने घेर लिया, सीओ के साथ उनके मित्र पर भी बदमाशों ने किया हमला
Sunday, Jul 20, 2025-04:07 PM (IST)
रोहतास: बिहार में इस बार जो घटना घटी है उसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है। दरअसल सूर्यपुरा की महिला सर्किल ऑफिसर अपने मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी में मशहूर गीता घाट वॉटरफॉल घूमने गईं थीं। इसी दौरान रोहतास के दरिगांव थाने के करसेरुआ इलाके में महिला सीओ के साथ लफंगों ने गलत हरकत किया। लफंगों ने महिला अधिकारी और उनके दोस्त पर पहले तो बहुत ही गलत आरोप लगाए। जब इससे भी लफंगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने गाड़ी पर हमला बोल दिया। बार बार परिचय देने के बावजूद महिला अधिकारी और उनके दोस्त से लफंगों ने मोबाइल और बैग लूट लिया......