बिहार विधानसभा में उठा सड़क जाम का मुद्दा, सभाध्यक्ष ने सरकार से पूछा- बाधाओं को कैसे हल करेंगे?
Wednesday, Mar 19, 2025-05:34 PM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव (Nandkishore Yadav) ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह प्रदेश में सड़क जाम की समस्या के समाधान के लिए और अधिक प्रभावी एवं रचनात्मक कदम उठाए।
सड़क जाम, डेड लोड और ऐसे अन्य मुद्दे चिंता के विषय
नंदकिशोर यादव ने विधानसभा में बुधवार को भोजनावकाश से पहले की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सदस्य अमरेंद्र प्रताप सिंह के अल्पसूचित प्रश्न पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के उत्तर के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सड़क जाम, डेड लोड और ऐसे अन्य मुद्दे चिंता के विषय हैं। उन्होंने कहा कि सदन के सदस्यों के साथ-साथ आम लोगों को भी सड़क जाम के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से पूछा कि उन्होंने मंत्री से सड़क जाम से राहत देने के लिए और अधिक रचनात्मक द्दष्टिकोण अपनाने को कहा।
पुल पर भारी वाहनों के रुकने और पार्क करने की अनुमति नहीं
पथ निर्माण मंत्री ने सिंह तथा अजीत कुमार सिंह, संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और महानंद सहित कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए घोषणा की कि राज्य में किसी भी पुल पर भारी वाहनों के रुकने और पार्क करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे पुलों की क्षमता प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को आदेशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। नवीन ने सड़क जाम से राहत दिलाने के लिए दीर्घकालिक और अल्पकालिक योजनाओं का विवरण देते हुए कहा कि तत्काल राहत के लिए वैकल्पिक मार्गों की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के प्रशासन को भी सड़क जाम के कारणों पर सख्ती से विचार करने को कहा गया है।