बिहार विधानसभा में उठा यूक्रेन में पढ़ रहे बिहारी छात्रों का मुद्दा, CM नीतीश ने कही ये बात
Thursday, Mar 03, 2022-02:29 PM (IST)
पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद विधानसभा में यूक्रेन में पढ़ रहे बिहार के छात्रों का भी मुद्दा उठाया गया। जब इस बात पर चर्चा होने लगी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी बात रखी।
नीतीश कुमार ने कहा कि इस बात की जानकारी अब सामने आई है कि यूक्रेन में इतनी तादाद में भारत के छात्र मेडिकल पढ़ने जा रहे हैं। लेकिन यह भी सच है कि मेडिकल और इस तरह की पढ़ाई को लेकर जो भी स्ट्रक्चर तय होता है वह केंद्र सरकार की तरफ से तय किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह भी पता चला है कि यूक्रेन में देश से सस्ती मेडिकल की पढ़ाई होती है। अगर ऐसा है तो केंद्र सरकार को इसे देखना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जो लेफ्ट विचारधारा के लोग होते थे वही पढ़ाई के लिए सोवियत संघ या रूस जाते थे लेकिन अब इतनी बड़ी तादाद में अगर बिहार से छात्र जा रहे हैं तो इसे देखना होगा।