बिहार में 2 महीने में दूसरी बार बदले गए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, प्रत्यय को दी गई जिम्मेदारी

7/28/2020 10:53:39 AM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने आज स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को हटाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के श्रेष्ठ अधिकारी का पुरस्कार पा चुके प्रत्यय अमृत को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।

बिहार में पिछले सवा दो महीने में यह दूसरा मौका है जब स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को बदला गया है। इससे पहले 20 मई को 1990 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार को हटाकर 1993 बैच के आईएएस अधिकारी उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया था। अब कुमावत को हटाकर 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को स्वास्थ विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे लेकिन बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे ।

Edited By

Ramanjot