अब लोग आसानी से कर सकेंगे मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक, कल से खुल जाएगा पटना का गांधी मैदान

9/8/2020 11:15:58 AM

 

पटनाः कोरोना काल के बीच प्रशासन ने पटनावासियों को बड़ी राहत दी है। अब लोगों को मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। प्रशासन के द्वारा बुधवार से आम लोगों के लिए पटना का गांधी खुलने जा रहा है।

प्रशासन ने राजधानी के बाजारों को लेकर भी बड़ा फैसला किया है। पटना प्रशासन के नए फैसले के अनुसार, अब बाजार में दुकानों को खोलने से संबंधित समयावधि समाप्त कर दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने काफी सारी चीजों में छूट दे दी है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में पाबंदी बरकरार रहेगी। वहीं शिक्षण संस्थानों में 50 प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति को भी अनुमति दे दी गई है।

बता दें कि सिनेमाघर, स्विमिंग पुल, थिएटर एवं इस तरह के सभी स्थल बंद रहेंगे लेकिन ओपन थिएटर को 21 सितंबर से संचालित करने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान सभी छात्रों के लिए 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।

Nitika