मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, अगले 3 दिनों तक छाया रहेगा कुहासा

2/3/2021 1:28:26 PM

 

मुजफ्फरपुरः बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। साथ ही अगले 3 दिनों तक सुबह मध्यम से हल्का कुहासा रहेगा। वहीं दिन में धूप निकलेगी लेकिन ठंड से निजात नहीं मिलेगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 6 और 7 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इस बीच मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा। साथ ही अधिकतम तापमान 21 पर पहुंचकर सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इतना ही नहीं 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन कोहरा और ठंड बरकरार रहेगी। इसके बाद उत्तर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में गरज वाले बादल बन सकते हैं।

वहीं इसके प्रभाव से 6 और 7 फरवरी को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 19 से 21 और न्यूनतम 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्घि होगी। इस दौरान 5 से 7 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी।
 

Nitika