JDU Candidates List: आज जारी होगी JDU उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस दिन चुनाव प्रचार शुरू करेंगे CM नीतीश

Wednesday, Oct 15, 2025-11:22 AM (IST)

JDU Candidates List: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच जनता दल (यूनाइटेड) आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। जदयू सांसद संजय कुमार झा ने बुधवार को कहा कि जेडीयू की पहली सूची आज दोपहर तक जारी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनाव प्रचार कल से शुरू होगा। हमारी दूसरी सूची भी कुछ दिनों में जारी कर दी जाएगी। 

पटना में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, जेडीयू सांसद झा ने कहा, "विपक्ष अभी भी सीटों के बंटवारे पर कोई फैसला नहीं ले पाया है। एनडीए एकजुट है और हमारा उद्देश्य नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाना है। दिल्ली की अदालत में चल रहे हालिया घटनाक्रम से हम सभी वाकिफ हैं। कल जब सीएम अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे, तो एक अलग माहौल देखने को मिलेगा।" झा ने फिर से पुष्टि की कि "पार्टी के भीतर कोई समस्या नहीं है", और कोई भी निर्णय नीतीश कुमार की सहमति के बाद ही लिया गया है। 

"जेडीयू के भीतर कोई समस्या नहीं"
झा ने कहा, "जेडीयू के भीतर कोई समस्या नहीं है। जेडीयू में जो भी फैसला लिया जाता है, वह नीतीश कुमार की सहमति के बाद ही लिया जाता है। वह एक लोकतांत्रिक व्यक्ति हैं। वह निरंकुश व्यक्ति नहीं हैं।"झा ने बाद में कहा। "हम नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं।" 14 नवंबर को नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे... बिहार की 50% महिलाएं नीतीश कुमार को वोट देंगी। चुनाव के नतीजे अभूतपूर्व होंगे..." 

महागठबंधन के सहयोगियों के बीच हो रही बैठकें
बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार चुनाव के लिए अपने घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर फैसला कर लिया है, जबकि महागठबंधन ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। सीट बंटवारे के लिए एक सर्वमान्य फॉर्मूले पर पहुंचने के लिए महागठबंधन के सहयोगियों के बीच बैठकें हो रही हैं। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होना है और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static