पटना DM की घोषणा- कोरोना के चलते 7 दिनों तक जिले में रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन

7/8/2020 5:27:55 PM

पटनाः बिहार में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। इसके बढ़ते मामलों को लेकर राजधानी पटना के जिलाधिकारी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने पटना में एक सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में 7 दिनों के लिए पटना में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। यह लॉकडाउन 10 से 16 जुलाई तक जारी रहेगा। वहीं इससे पहले भागलपुर में भी डीएम प्रणव कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 5 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की थी।

बता दें कि पटना में पिछले 24 घंटे में 65 इलाकों में 255 नए मिले हैं। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी, पटना मेयर का बेटा, भाजपा विधायक गायत्री देवी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

Nitika