"जम्मू-कश्मीर में हो रहा चुनाव देश के लिए मिसाल", मंत्री संतोष सुमन ने कहा- PM मोदी ने पूरे देश को एक किया
Wednesday, Sep 18, 2024-04:19 PM (IST)
गया: बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है, जो पूरे देश के लिए मिसाल है।
'...यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन'
मंत्री संतोष कुमार सुमन बोधगया स्थित एक बौद्ध मठ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। लोग कहते थे कि जम्मू-कश्मीर से कोई 370 नहीं हटा सकता, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा कर दिखाया। यही वजह है कि आज वहां शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहा है।
'नरेंद्र मोदी के जज्बे को सलाम'
लघु जल संसाधन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जज्बे को हम लोग सलाम करते हैं, क्योंकि उन्होंने पूरे देश को एक करके दिखा दिया है। वहां के लोग भी धन्यवाद के पात्र हैं, जो इस चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और हम लोग भी चाहते हैं कि वहां शांति बनी रहे। देश दुनिया से लोग आए और जम्मू कश्मीर का भ्रमण करें। अब वहां जनता की चुनी हुई सरकार बनेगी और वहां का व्यापक विकास होगा।