तूफान यास का असरः पटना में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, आपदा में इन नंबरों पर करें कॉल

5/27/2021 2:00:11 PM

पटनाः बंगाल और उड़ीसा में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान यास का असर अब बिहार में भी दिखने लगा है। राजधानी पटना में गुरुवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं पटना एयरपोर्ट के पास मुख्य सड़क पर तेज हवाओं के कारण विशाल पेड़ गिर गया। इसके चलते कई घंटों तक परिचालन बाधित रहा।

दरअसल, उत्तरी बिहार केे कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान यास अब बंगाल और झारखंड होते हुए बिहार भी पहुंच गया है। इसके कारण पटना में अगले दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसी बीच आपदा विभाग ने विभिन्न जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी है।

इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। आपदा के समय अगर कोई सहायता की जरूरत है तो 0612-2294204, 0612-2294205 पर फोन कर सकते हैं। विभाग ने लोगों से अपील की हैै कि जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें। साथ ही बारिश के समय किसी पेड़ के नीचे ना छिपें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static