डेढ़ घंटे तक दवा की दुकान पर पड़ा रहा अधेड़ का शव, कोरोना के डर से किसी ने नहीं लगाया हाथ

7/15/2020 4:49:19 PM

भागलपुरः बिहार के लोगों में कोरोना का डर इस कदर बढ़ गया है कि दवा की दुकान पर डेढ़ तक एक अधेड़ का शव पड़ा लेकिन किसी ने उसे हाथ लगाने की जहमत नहीं उठाई। दरअसल, दवा खरीदने आए अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, घटना भागलपुर जिले के एमपी द्विवेदी रोड की है, जहां पर आत्माराम नाम का एक अधेड़ व्यक्ति मेडिकल स्टोर पर दवा खरीदने के लिए आया। इसी बीच अचानक उसकी सांस फूलने लगी। वह दवा काउंटर के सामने ही गिर गया और उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वहीं अधेड़ की मौत होते ही दवा के दुकान पर दवा खरीदने आए ग्राहक भी घटनास्थल से भाग गए। दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन किसी ने भी शव को हाथ तक नहीं लगाया।

बता दें कि शव को हटाने को लेकर उन्होंने डीएम कार्यालय, भागलपुर की मेयर और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लाश उठाए बिना ही घटनास्थल से चली गई। इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया लेकिन कोरोना के डर से बिना लाश लिए ही चली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static