अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी तेज रफ्तार स्कार्पियो, एक ही झटके में खत्म हो गया पूरा परिवार

Friday, Apr 02, 2021-03:56 PM (IST)

पटनाः बिहार में पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर आज सड़क दुर्घटना में एक दंपत्ति और उनकी बच्ची की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, स्‍कॉर्पियो में सवार एक ही परिवार के लोग करौटा स्थित देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर जगदंबा स्थान के निकट तेज गति से आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। इस दुर्घटना में वाहन में सवार दंपत्ति और उनकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को वाहन से बाहर निकाला गया। पोस्टमॉटर्म के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की पहचान अमरेश कुमार (33), उनकी पत्नी खुशी कुमारी और पांच वर्ष की पुत्री आराध्या के रूप में की गई है। सभी बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static