मधेपुराः कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दारोगा निलंबित

8/28/2020 1:21:55 PM

मधेपुराः बिहार में मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना में पदस्थापित दारोगा को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार को निलंबित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, ग्वालपाड़ा थाने में कार्यरत दारोगा कमलेश प्रसाद की ड्यूटी 21 अगस्त को दिवा गश्त में लगी हुई थी लेकिन वे गश्त से निर्धारित समय से पहले ही लौटकर चले आए और थाना के नजदीक वाहन जांच करने लगे। उसी समय थाना क्षेत्र के झलाड़ी स्टेट बोरिंग के नजदीक अपराधियों के द्वारा एक बाइक छीन ली गई।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि यदि दारोगा कमलेश प्रसाद उस समय गश्त पर होते तो बाइक छीनने की घटना नहीं होती। इन्हीं आरोपों में ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष की अनुशंसा पर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने दारोगा कमलेश प्रसाद को निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र में पदस्थापित कर दिया है।

Ramanjot