VIDEO: पटवा टोली के बच्चों ने JEE मेंस में एक बार फिर दिखाया जलवा, गरीबी से जुझते हुए 40 से ज्यादा बच्चों ने मारी बाजी

Sunday, Apr 20, 2025-03:32 PM (IST)

JEE Main Result: गया शहर के पटवा टोली के बच्चों ने जेईई मेंस के रिजल्ट में फिर से कमाल कर दिखाया है। पटवा टोली के चालीस से ज्यादा बच्चे जेईई मेंस के रिजल्ट में सफल हुए हैं। सूत काटने वाले परिवारों के बच्चों की सफलता बिहार के लाखों छात्रों के लिए मिसाल बन गई है। दरअसल गया का पटवा टोली बुनकरों की बस्ती है। बुनकरों की बस्ती को अब इंजीनियरों का गढ़ माना जाता है, क्योंकि यहां हर साल बच्चे इंजीनियर बनते हैं। इस बार जेईई मेंस के रिजल्ट में भी में पटवा टोली के बच्चों का जलवा देखने को मिला है।.तकरीबन 40 से अधिक बच्चों ने इस परीक्षा को क्वालिफाई किया है और अब 18 मई को होने वाले जेईई एडवांस की परीक्षा में ये छात्र शामिल हो सकेंगे। प्रतीक के पिता आईआईएम बोधगया में वाचमैन हैं....लेकिन गरीबी से जुझते हुए प्रतीक कुमार ने ये सफलता हासिल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static