VIDEO: एएनएम और जीएनएम के सहारे चल रहा है सदर अस्पताल का बच्चा वार्ड, दो बजे दोपहर से लेकर आठ बजे तक नहीं आए एक भी डॉक्टर
Wednesday, Sep 11, 2024-03:42 PM (IST)
औरंगाबाद: औरंगाबाद का सदर अस्पताल लगातार किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में बना रहता है। आए दिन औरंगाबाद के सदर अस्पताल के बारे में नकारात्मक खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार तो अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही की सारी सीमाएं पार कर दी। दरअसल अस्पताल के बच्चा वार्ड में कई घंटे तक एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं रहा.....अपने बच्चे का इलाज कराने आई महिला तीन घंटे तक इंतजार करती रही.....बाद में एएनएम और जीएमएम ने बच्चे की मदद की.....वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि डॉक्टर नहीं रहने से बच्चे का अच्छे तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चे के मुंह से खून निकल रहा है।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            