स्कूल में मास्टर जी के सामने रोते हुए बोला बच्चा- "पापा रोज शराब पीते हैं, किताब नहीं खरीद रहे..."

11/27/2021 12:04:58 PM

रोहतासः बिहार में शराबबंदी कानून को पूरी तरह से प्रभावी बनाने की तैयारी चल रही है। वहीं इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल में एक बच्चा रो-रोकर बता रहा है कि उसके पिताजी सारा पैसा शराब में खर्च कर देते हैं और उनकी किताबें नहीं खरीद रहे।

दरअसल, मामला जिले के तिलौथू प्रखंड के मध्य विद्यालय, पतलुका का है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक बच्चे से पूछ रहे हैं कि पिछले 5 दिनों से कहे जाने के बाद भी तुमने किताब क्यों नहीं खरीदा? इसके जवाब में बच्चा रोते हुए कहता है कि उसके पिताजी सारा पैसा शराब में खर्च कर देते हैं और उसका किताब नहीं खरीद रहे हैं। बड़ी बात है कि उस वक्त बच्चे के सामने उसके पिता भी मौजूद होते हैं।



बच्चा पिता के सामने यह कबूल कर रहा है कि उसके पिता किताब खरीदने की जगह शराब में पैसा खर्च कर रहे हैं। वायरल वीडियो में बच्चे की एक बहन भी दिख रही है, जिसने स्वीकार किया कि सारा पैसा उसके पिताजी शराब में खर्च कर रहे हैं। बच्चे के पिता का नाम मेवालाल बताया जाता है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते।

Content Writer

Ramanjot