भगवान श्री राम के रंग में रंगी राजधानी पटना, महावीर मंदिर में ड्रोन के जरिए हुई फूलों की बारिश

4/10/2022 4:10:05 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): रामनवमी के रंग में राजधानी पटना पूरी तरीके से रम चुका है। 2 वर्ष के बाद भव्य आयोजन किया गया है। वहीं बात करें महावीर मंदिर की तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री राम जी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पहली बार श्री राम के जन्मोत्सव के समय महावीर मंदिर पर ड्रोन के जरिए फूलों की वर्षा हुई।



महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्य आचार्य कुणाल किशोर ने बताया कि त्रेता युग में जब श्रीराम का जन्म हुआ था तो आकाश से भगवान द्वारा पुष्पों की वर्षा हुई थी। उसी की तर्ज पर आज श्री राम के जन्मोत्सव के समय तीन ड्रोन के जरिए महावीर मंदिर प्रांगण में खासकर उस स्थान पर जहां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है फूलों की वर्षा हुई है। लोग इस बात को जान सके और देख सके इसलिए पहली बार इस तरीके को अपनाया गया है।

Content Writer

Ramanjot