"जो आशीर्वाद आप लोगों ने मुझे दिया, वही आप अरुण भारती पर भी बनाए रखिएगा", बोले चिराग पासवान

3/27/2024 4:16:37 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शेखपुरा में एनडीए के साथियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जो आशीर्वाद आप लोगों ने मुझे दिया, वही आशीर्वाद आप अरुण भारती जी पर भी बनाए रखेंगे।

"मुझसे भी ज्यादा इस क्षेत्र की समस्याएं ये संसद में उठाएंगे"
चिराग पासवान ने कहा कि मैं ये वादा आप लोगों से करता हूं कि मुझसे भी ज्यादा इस क्षेत्र की समस्याएं ये संसद में उठाएंगे। जमुई का नेता नहीं, बेटा बनकर यहां के लोगों की सेवा करेंगे और मुझसे भी बेहतर सांसद साबित होंगे। जिस ढंग से आपलोगों ने मुझपर अधिकार जताया, उतना ही अधिकार अब आपका इनपर है। मुझे पूरा यकीन है कि पूरे समर्पण भाव से ये जमुई लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगे। कहीं भी और कभी भी आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे।

बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-40 पर अरुण भारती के नाम की घोषणा की गई। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने अरुण भारती को लोजपा का सिंबल देने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अरुण भारती, चिराग पासवान के बहनोई है।

 

Content Editor

Swati Sharma