स्कूल में झंडा फहराने के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 1 बच्चे की मौत, कई घायल

1/26/2022 1:01:35 PM

बक्सरः बिहार में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच बक्सर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां झंडोत्तोलन के दौरान करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं कई बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, जिले के इटाडी प्रखंड के नाथपुर प्राथमिक विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि स्कूल में झंडा फहराने के दौरान कुछ बच्चे 11000 बोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गए। वहीं करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 3 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का इलाज बक्सर सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

वहीं बच्चों के परिवार वालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है। परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे स्कूल में झंडा फहराने के लिए पहुंचे थे, तभी झंडे वाले पाइप में करंट आ गया, जिसकी चपेट में स्कूली बच्चे आ गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री संतोष निराला एवं राजपुर विधायक विश्वनाथ राम भी मौके पर पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static