कश्मीर में आतंक के मुद्दे पर हल्की बयानबाजी न करे विपक्ष, आतंकियों को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाबः मोदी

10/19/2021 10:02:05 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 

"हमारी सुरक्षा एजेंसियां मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम" 
सुशील मोदी ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद तेजी से बहाल हुई शांति और रोजगार के अवसर बढ़ने से बौखलाए आतंकियों ने हाल में जो चुनिंदा और कायराना हत्याएं की हैं, उसका खून बेकार नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, 'हमारी सुरक्षा एजेंसियां उनको मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। घटना के बाद 13 आतंकी मारे गए।' 

"मनोबल गिराने वाली बयानबाजी न करे विपक्ष" 
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि जब सेना सर्च आपरेशन तेज कर रही है और गृहमंत्री जम्मू कश्मीर समेत देश भर के पुलिस महानिदेशकों के साथ गंभीरता से मंथन कर रहे हों, तब विपक्ष को इस संवेदनशील मुद्दे पर हल्की और मनोबल गिराने वाली बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा का शिकार हुए लोगों के आश्रितों को केंद्र और बिहार की सरकार से कुल 14 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मिलेगी। इसके अलावा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा।

Content Writer

Ramanjot