दरभंगा विस्फोट मामले में गिरफ्तार आतंकियों की NIA कोर्ट में पेशी, नासिर व इमरान की रिमांड बढ़ी

7/9/2021 4:27:37 PM

पटनाः बिहार के बहुचर्चित दरभंगा पार्सल बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार आतंकियों की पटना स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट ने अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत अवधि 23 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है।

साथ ही दो अभियुक्त को आठ दिन की और पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए एनआईए को सौंपे जाने का भी आदेश दिया। एनआईए ने पुलिस रिमांड पर पूछताछ के बाद आज मामले के तीन अभियुक्त मोहम्मद इमरान खान, नासिर खान और मोहम्मद कफील को विशेष न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के समक्ष पेश किया। साथ ही मामले में गिरफ्तार चौथे अभियुक्त हाजी मोहम्मद सलीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया।

अदालत में पेश करने के साथ ही एनआईए ने सभी अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाए जाने की प्रार्थना के साथ मामले के दो अभियुक्त नासिर खान और मो. इमरान खान को आगे और पूछताछ के लिए आठ दिन की पुलिस रिमांड पर दिए जाने की प्रार्थना की थी।

Content Writer

Ramanjot