तेजस्वी का नीतीश पर तंज- पहली बारिश के बाद स्मार्ट सिटी पटना में फिर हुआ जलजमाव

6/19/2020 12:33:12 PM

 

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मॉनसून की तैयारियों को लेकर नीतीश सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पहली बारिश के बाद स्मार्ट सिटी पटना में फिर हुआ जल जमाव।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि विगत वर्ष पटना में जो हुआ उससे भी कोई सबक नहीं लिया। कथित सुशासन के भ्रष्टाचारिक कचरे ने पटना सहित सभी जिला मुख्यालयों को नरक बना दिया है। उन्होंने पूछा कि क्या 15 वर्षीय नीतीश सरकार इसका दोष अब विपक्ष को देगी। साथ ही कहा कि हम जलजमाव का जायजा लेने जाएंगे।

"मुखिया जी" अपने आलिशान बंगले में हैं "मस्तः तेजप्रताप
वहीं तेजप्रताप ने भी ट्वीट कर सीएम नीतीश पर निधाना साधा है। उन्होंने लिखा कि हल्की बारिश में "स्मार्ट सिटी पटना" की जनता हुई "त्रस्त", उधर "मुखिया जी" अपने आलिशान बंगले में हैं "मस्त। इसके अतिरिक्त राजद नेता ने बिना नाम लिए सुशील मोदी पर भी तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि आऽ दूसरा वाला है नया "हाॅफ पैंट" खोजने में "व्यस्त"..!!


बता दें कि मॉनसून की पहली बारिश ने बिहार सरकार के दावों पर पानी फेर दिया है। पटना में गुरुवार रात को हुई भारी बारिश ने कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

Nitika